कांकेर: जिले में भी हाई स्कूल की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए 'स्टूडेंट हेल्प लाइन' सेवा की शुरुआत की गई है. अंग्रेजी, गणित के साथ विज्ञान विषयों के लिए 8 अप्रैल से स्टूडेंट हेल्प लाइन सेवा की शुरुआत की गई है. शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इसका कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां छात्र सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक फोन कर अपनी समस्याओं के बारे में बता सकते हैं.
कोरोना के कारण इस साल भी स्कूलों में पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित रही है. बहुत कम समय के लिए बोर्ड कक्षा की पढ़ाई हो पाई है, बाकी पढ़ाई ऑनलाइन ही होती रही. जिससे छात्रों की विषयों की बहुत सी समस्या का समाधान नहीं हो सका, लेकिन बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों की मदद के लिए जिला प्रशासन आगे आया है और जिला प्रशासन ने स्टूडेंट हेल्प लाइन की शुरुआत की है. 'स्टूडेंट हेल्प लाइन' से अब छात्रों को विषयवार परीक्षा की तैयारी में मदद मिल रही है.
हर विषय से संबंधित समस्याओं का हल
गणित विषय की समस्या का समाधान कर रहे शिक्षक रोशन वर्मा बताते हैं, लगातार 'स्टूडेंट हेल्प लाइन' के नंबर पर फोन आ रहे हैं. ये फोन जिले से तो आ ही रही है. बल्कि दूसरे जिलों से भी फोन आते हैं, जिनकी समस्या का समाधान किया जा रहा है.
दो दिन में आये 30 फोन कॉल
'स्टूडेंट हेल्प लाइन' सेवा की मॉनिटरिंग के लिए प्राचार्य रचना श्रीवास्तव बताती हैं, अभी दो दिन में तकरीबन 30 फोन आ चुके हैं. जिनकी समस्या का समाधान किया गया है. नरहरदेव विद्यालय में विज्ञान संकाय, गणित और अंग्रेजी के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. जो वाट्सएप और वीडियो कॉल के माध्यम से छात्रों के सवालों का जवाब दे रहे हैं.