छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में 'स्टूडेंट हेल्प लाइन' से बच्चों को मिल रही बोर्ड परीक्षा की तैयारी में मदद

एक साल से भी ज्यादा वक्त से प्रभावित हो रही पढ़ाई को लेकर कांकेर जिला प्रशासन ने एक अच्छी पहल की है. जिला प्रशासन ने 10वीं और 12वीं को छात्रों के लिए स्टूडेंट हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. जिसपर फोन कर छात्र अपनी समस्याओं का समाधान खोज सकते हैं. इसके लिए अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग शिक्षकों की नियुक्ति की गई है.

Students preparing for exams
परीक्षा की तैयारी करती छात्रा

By

Published : Apr 10, 2021, 4:13 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 8:43 PM IST

कांकेर: जिले में भी हाई स्कूल की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए 'स्टूडेंट हेल्प लाइन' सेवा की शुरुआत की गई है. अंग्रेजी, गणित के साथ विज्ञान विषयों के लिए 8 अप्रैल से स्टूडेंट हेल्प लाइन सेवा की शुरुआत की गई है. शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इसका कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां छात्र सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक फोन कर अपनी समस्याओं के बारे में बता सकते हैं.

परीक्षा की तैयारी

कोरोना के कारण इस साल भी स्कूलों में पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित रही है. बहुत कम समय के लिए बोर्ड कक्षा की पढ़ाई हो पाई है, बाकी पढ़ाई ऑनलाइन ही होती रही. जिससे छात्रों की विषयों की बहुत सी समस्या का समाधान नहीं हो सका, लेकिन बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों की मदद के लिए जिला प्रशासन आगे आया है और जिला प्रशासन ने स्टूडेंट हेल्प लाइन की शुरुआत की है. 'स्टूडेंट हेल्प लाइन' से अब छात्रों को विषयवार परीक्षा की तैयारी में मदद मिल रही है.

हर विषय से संबंधित समस्याओं का हल

गणित विषय की समस्या का समाधान कर रहे शिक्षक रोशन वर्मा बताते हैं, लगातार 'स्टूडेंट हेल्प लाइन' के नंबर पर फोन आ रहे हैं. ये फोन जिले से तो आ ही रही है. बल्कि दूसरे जिलों से भी फोन आते हैं, जिनकी समस्या का समाधान किया जा रहा है.

दो दिन में आये 30 फोन कॉल

'स्टूडेंट हेल्प लाइन' सेवा की मॉनिटरिंग के लिए प्राचार्य रचना श्रीवास्तव बताती हैं, अभी दो दिन में तकरीबन 30 फोन आ चुके हैं. जिनकी समस्या का समाधान किया गया है. नरहरदेव विद्यालय में विज्ञान संकाय, गणित और अंग्रेजी के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. जो वाट्सएप और वीडियो कॉल के माध्यम से छात्रों के सवालों का जवाब दे रहे हैं.

विषयवार लगाई गई है शिक्षकों की ड्यूटी

जिला प्रशासन ने छात्रों के लिए वाट्सएप और फोन कॉल के लिए नम्बर जारी किया है. जिसके माध्यम से छात्र सीधे विषयवार शिक्षकों से बात कर विषय से संबंधित अपनी समस्या का हल पा रहे हैं. इस बार कोरोना के कारण शिक्षा सत्र की शुरुआत ही नहीं हो सकी थी. बीच में कुछ समय हालात सामान्य होने के बाद बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों की कक्षाएं लगी, लेकिन अधिकांश पढ़ाई ऑनलाइन ही रही. स्टूडेंट हेल्प लाइन के माध्यम से जरूरी सवालों का समाधान शिक्षक कर रहे हैं.

जारी किए गए हैं 3 फोन नंबर

कांकेर के कलेक्टर चंदन कुमार कहते हैं, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देशभर में लॉकडाउन है और सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानें बंद हैं. ऐसी स्थिति में स्टूडेंट्स को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्टूडेंट हेल्प लाइन हर परेशानी का समाधान उनतक पहुंचाने के उद्देश्य से बनाया गया है. अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषयों के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किया किया गया है. गणित विषय के लिए 8109516776, अंग्रेजी के लिए 8109516775 और विज्ञान के लिए 8602516778 नंबर पर विद्यार्थी निर्धारित समय में फोन कर सकते हैं.

अगले आदेश तक परीक्षा स्थगित

बोर्ड परीक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम भूपेश बघेल ने 10वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने का एलान किया है. सीएम भूपेश बघेल ने इस संदर्भ में शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह को निर्देश दे दिए हैं. सीएम के निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया है.

Last Updated : Apr 10, 2021, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details