कांकेर: जिले के परतापुर थानाक्षेत्र के महला गांव में नक्सलियों और बीएसएफ के जवानों के बीच गुरुवार को भीषण मुठभेड़ हुई थी. इस एनकाउंटर में 4 जवान शहीद हो गए थे और 2 घायल हुए थे. मुठभेड़ के बाद डीजी, नक्सल ऑपरेशन गिरधारी नायक यहां पहुंचे और जवानों से मुलाकात की.
डीजी, नक्सल ऑपरेशन गिरधारी नायक ने बताया कि जवान गुरुवार सुबह बीएसएफ 112वीं बटालियन के जवान पुलिया निर्माण में सुरक्षा के लिए माहला कैम्प से निकले थे तभी कैंप से महज एक किलोमीटर दूरी पर घात लगाए बैठे लगभग 200 नक्सलियों ने जवानों को एम्बुश में फंसा कर उन पर हमला बोल दिया था. जब तक जवान संभल पाते 6 जवानों को गोली लग चुकी थी जिसमे से 4 जवान शहीद हो गए.
25 जवानों ने की 200 नक्सलियों की छुट्टी !
बताया जा रहा है कि कैम्प से 25 जवानों की टुकड़ी गश्त पर थी तभी लगभग 12 बजे नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया. जवानों ने भी अपने साथियों को गोली लगने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और नक्सलियों पर काउंटर अटैक किया. जिसमें नक्सलियों के हौसले पस्त हो गए और नक्सली मौके से भागने को मजबूर हो गए. घटना स्थल पर कई जगह खून के धब्बे, घसीट कर ले जाने के निशान मिले हैं. जिससे दावा किया जा रहा है कि मुठभेड़ में नक्सलियों को भी काफी नुकसान हुआ है और कई नक्सली मारे गए हैं. वही घटना स्थल से नक्सल सामग्री भी जब्त की गई है.