कांकेर:शहर के मिनी स्टेडियम को इंडोर स्टेडियम का रूप देने का कार्य शुरू हुए एक साल बीत चुके हैं, लेकिन इसका काम अब तक 20 प्रतिशत भी नहीं हुआ है. अब दूसरी बार इसका बजट बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है. सबसे पहले इसके लिए 2 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे, जिसके बाद यह बढ़कर 4 करोड़ हुआ. अब इसका बजट 8 करोड़ करने का प्रस्ताव भेजा गया है.
बता दें कि शहर के नए बस स्टैंड के सामने मिनी स्टेडियम में इंडोर स्टेडियम का निर्माण हो रहा है, जिसमें इंडोर स्टेडियम के साथ-साथ फुटबाल स्टेडियम का भी निर्माण होना है. इस पर प्रशासन का कहना है कि 'स्टेडियम निर्माण में लगने वाली सामानों के कारण बजट बढ़ गया है, लेकिन सीधा 4 करोड़ का बजट बढ़ना हैरानी की बात है.' वहीं इस विषय पर कलेक्टर के एल चौहान का कहना है कि 'स्टेडियम के साथ-साथ यहां स्विमिंग पूल का भी निर्माण होना है. साथ ही जो घास स्टेडियम में लगाए जा रहे हैं, वो भी काफी महंगी हैं, इस वजह से बजट बढ़ गया है.'