छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कछुए की गति से चल रहा स्टेडियम का निर्माण, दूसरी बार बजट बढ़ाने भेजा गया स्टीमेट - kanker news update

कांकेर में मिनी स्टेडियम को इंडोर स्टेडियम का रूप देने का कार्य शुरू हुए एक साल हो  चुके हैं, लेकिन अभी तक 20 प्रतिशत काम भी पूरा नहीं हुआ है जबकि दूसरी बार बजट बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.

Steamat sent for the second time to increase budget
20 प्रतिशत भी नहीं हुआ इंडोर स्टेडियम का काम

By

Published : Jan 22, 2020, 1:16 PM IST

कांकेर:शहर के मिनी स्टेडियम को इंडोर स्टेडियम का रूप देने का कार्य शुरू हुए एक साल बीत चुके हैं, लेकिन इसका काम अब तक 20 प्रतिशत भी नहीं हुआ है. अब दूसरी बार इसका बजट बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है. सबसे पहले इसके लिए 2 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे, जिसके बाद यह बढ़कर 4 करोड़ हुआ. अब इसका बजट 8 करोड़ करने का प्रस्ताव भेजा गया है.

20 प्रतिशत भी नहीं हुआ इंडोर स्टेडियम का काम

बता दें कि शहर के नए बस स्टैंड के सामने मिनी स्टेडियम में इंडोर स्टेडियम का निर्माण हो रहा है, जिसमें इंडोर स्टेडियम के साथ-साथ फुटबाल स्टेडियम का भी निर्माण होना है. इस पर प्रशासन का कहना है कि 'स्टेडियम निर्माण में लगने वाली सामानों के कारण बजट बढ़ गया है, लेकिन सीधा 4 करोड़ का बजट बढ़ना हैरानी की बात है.' वहीं इस विषय पर कलेक्टर के एल चौहान का कहना है कि 'स्टेडियम के साथ-साथ यहां स्विमिंग पूल का भी निर्माण होना है. साथ ही जो घास स्टेडियम में लगाए जा रहे हैं, वो भी काफी महंगी हैं, इस वजह से बजट बढ़ गया है.'

पढ़े: बेमेतराः कारोबारी के सूने मकान से लाखों की चोरी ,पुलिस जांच में जुटी

एक हिस्से में ही चल रहा काम
स्टेडियम निर्माण में पहले मैदान के समतलीकरण करने में ही कई महीने लग गए. इसके बाद काम शुरू हुआ, लेकिन सिर्फ एक हिस्से में ही काम किया गया. जिस गति से यहां का कार्य चल रहा है, उससे यही लग रहा है कि स्टेडियम निर्माण में अभी लंबा समय लग सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details