छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आपराधिक गतिविधि बढ़ी तो एसपी होंगे जिम्मेदार : राजेश तिवारी

कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने के बाद राजेश तिवारी कांकेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं में अंकुश लगाना पुलिस का काम है, यदि ऐसा नहीं होता है तो इसके लिए एसपी सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे.

SP will be responsible if criminal activity increases says rajesh tiwari in kanker
राजेश तिवारी

By

Published : Jul 26, 2020, 2:14 PM IST

कांकेर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ससंदीय सलाहकार राजेश तिवारी कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने के बाद देर शाम कांकेर पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. बता दें कि राजेश तिवारी के साथ ही सीएम के चारों सलाहकारों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. कांकेर आगमन के दौरान राजेश तिवारी ने प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल पहले ही कह चुके हैं कि आपराधिक मामलों में अंकुश लगाना पुलिस का काम है, यदि ऐसा नहीं होता है तो इसके लिए एसपी सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे.

कांकेर में राजेश तिवारी का स्वागत
पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि जुआ ,सट्टा सहित तमाम तरह की जो भी आपराधिक गतिविधियां हैं, इन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. यदि इसमें लापरवाही बरती जाती है तो एसपी पर इसकी गाज गिरेगी. कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर राजेश तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार से नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पहले से भी तेज गति से विकास कार्यों को करवाना उनका प्रमुख लक्ष्य होगा.

पढ़ें :वाह रे सिस्टम ! पोस्टमार्टम के लिए 70 किमी आए लेकिन रिश्वत के लिए गिरवी रखनी पड़ी गाड़ी

शराबबंदी के लिए समिति कर रही कार्य
शराबबंदी के विषय पर उन्होंने कहा कि इसके लिए गठित समिति कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने सभी वादे पूरे करेगी, शराबबन्दी के लिए गठित कमेटी कार्य में लगी हुई है. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इसे लेकर भाजपा विधायकों से भी रॉय मांगी गई थी और उन्हें समिति में शामिल होने को भी कहा गया था, लेकिन उनकी ओर से जवाब नहीं आया है. इससे साफ है कि वो शराबबंदी नहीं चाहते हैं.

राजेश तिवारी कांकेर पहुंचे
सरोज की राखी पर राजनीति गलत
सरोज पांडेय की ओर से मुख्यमंत्री को राखी भेज शराबबन्दी की मांग पर उन्होंने कहा कि शराबबन्दी होकर रहेगी, लेकिन सरोज पांडेय ने भाई बहन के पवित्र त्योहार को राजनीति से जोड़ दिया, जो कि उचित नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details