छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों के गढ़ में पहुंचे एसपी शलभ सिन्हा - नक्सल इलाके में एसपी

कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने नक्सलियों के गढ़ में जाकर जवानों से मुलाकात की है. शलभ सिन्हा ने सुदूर इलाकों में विकास कार्यों का जायजा लिया और जवानों से बात की.

stronghold area of Naxalites in kanker
एसपी ने नक्सलियों के गढ़ में लिया विकास कार्यों का जायजा

By

Published : Apr 25, 2023, 3:22 PM IST

कांकेर : जिले के एसपी शलभ सिन्हा अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं.कई बार वो ऐसे साहसिक कदम उठाते हैं जिन्हें देखकर नक्सल फील्ड में काम कर रहे जवानों का हौंसला बढ़ता है.पिछसे साल शलभ सिन्हा ने उस इलाके का दौरा किया था जहां नक्सलियों ने वाहनों में आगजनी की थी.एक बार फिर एसपी ने नक्सलियों के रेड कॉरिडोर में सर्चिंग की है.एसपी शलभ कुमार सिन्हा मेंड्रा, महला, कटगांव और बड़ेझारकट्टा में मोटरसाइकिल से पहुंच गए. यहां एसपी ने अंदरुनी क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की सुरक्षा और जवानों के साथ संवाद किया.

हरा सोने के लेवी को लेकर नक्सली सक्रिय : नक्सली अक्सर गर्मियों में टीसीओसी सप्ताह मनाते हैं.ताकि फोर्स दूर रहे. इसी समय जंगल में सबसे बड़ा खेल हरा सोने को लेकर होता है. हरे सोने की लेवी की बात बस्तर से लेकर कोलकाता के नक्सलबाड़ी तक होती है. ऐसे समय में जिले के पुलिस कप्तान शलभ कुमार सिन्हा नक्सल इलाके में पहुंचकर अंदरूनी इलाकों पर तैनात जवानों से संवाद कर रहे हैं. जिससे उनका हौंसला बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें- आधी रात ड्यूटी से वापस लौट रही युवती को युवक ने बनाया हवस का शिकार

पुलिस जवानों का बढ़ाया हौंसला :पुलिस कप्तान ने सबसे पहले नक्सल क्षेत्र पर तैनात जवानों से संवाद किया.यही नहीं उनके आपरेशन के बारे में जानकारी ली. एक समय था जब रामपुर, मेंड्रा और महला, नदीचुआ का नाम सुनते ही जहन में नक्सलियों का खौफ पैदा हो जाता था.ये इलाका नक्सलियों का रेड कॉरिडोर कहा जाता है. ज्यादातर नक्सली घटनाएं इन्हीं इलाकों में हुआ करती थी. गांवों में सिर्फ दोपहिया वाहन ही आवागमन के बेहतर विकल्प थे.लेकिन अब इलाके में सड़कों का निर्माण हो रहा है. जिससे अब बड़े वाहन भी आवाजाही करने लगे हैं. हर पांच किमी के दायरे में सुरक्षाबलों की टुकड़ी तैनात है और क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण जैसे विकास कार्यों को सुरक्षा दे रहे हैं, ताकि कार्यों में तेजी लाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details