छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सोनिया-राहुल को खुश करने लखीमपुर में सीएम ने की 50-50 लाख मुआवजे की घोषणा : सोहन पोटाई - kanker news

आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटाई ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा है कि सिलगेर में मारे गए ग्रामीणों के परिजन नौकरी और मुआवजे की मांग करते-करते थक चुके हैं,लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री का इस ओर ध्यान नहीं गया. सिर्फ सोनिया गांधी और राहुल गांधी को खुश करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूपी में मारे गए किसानों के परिजनों के लिए 50-50 लाख के सहायता का ऐलान कर दिया है.

State President of Sohan Potai Tribal Society
सोहन पोटाई आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Oct 7, 2021, 2:10 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 4:16 PM IST

कांकेर : आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटाई (Sohan Potai State President of Tribal Society) ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश के लखमीपुर में किसानों की मौत के बाद सीएम भूपेश बघेल ने वहां जाकर मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है. जबकि अपने सूबे के पीड़ितों की उन्हें सुध नहीं है. लखीमपुर में ये ऐलान उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को खुश करने के लिए की है.

सोहन पोटाई, आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष

बस्तर नगर पंचायत को ग्राम पंचायत का दर्जा की मांग को लेकर कांकेर पहुंचे थे ग्रामीण

बता दें कि बस्तर नगर पंचायत को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर रायपुर पद यात्रा पर निकले ग्रामीण आज कांकेर पहुंचे थे. इस दौरान वहां मौजूद आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बस्तर के आदिवासियों की जायज मांगें प्रदेश सरकार नहीं सुन रही है. यहां छत्तीसगढ़ में बस्तर के सिलगेर में मारे गए ग्रामीणों को अब तक इंसाफ नहीं मिला है. लेकिन हमारे मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में जाकर न्याय कर रहे हैं.

सिलगेर की तरफ सीएम का ध्यान ही नहीं...

पोटाई ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा है कि सिलगेर में मारे गए ग्रामीणों के परिजन नौकरी और मुआवजे की मांग करते-करते थक चुके हैं,लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री का इस ओर ध्यान नहीं गया. सोहन पोटाई ने कहा कि सिर्फ सोनिया गांधी और राहुल गांधी को खुश करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूपी में मारे गए किसानों के परिजनों के लिए 50-50 लाख के सहायता का ऐलान कर दिया है.

Last Updated : Oct 7, 2021, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details