कांकेर:कोरोना संक्रमण के कारण लाइवलीहुड कॉलेज में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम पर ब्रेक लगा हुआ था. लंबे समय बाद अब फिर से लाइवलीहुड कॉलेज में कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है. शासन की गाइडलाइन के अनुसार पुराने वीटीपी का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है. पुन: पंजीयन कराए जाने की प्रकिया के चलते इस बार कॉलेज में शुरुआती दिनों में सिर्फ पांच प्रकार के ट्रेड में ही प्रशिक्षण शुरू हो सकेगा.
कोरोना संक्रमण के चलते मार्च के बाद आजीविका महाविद्यालय कांकेर में कौशल प्रशिक्षण का काम बंद पड़ा हुआ था. कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने और जनजीवन के पटरी पर लौटने के बाद अब दोबारा प्रशिक्षण शुरू होने जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि मार्च से प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा.
कांकेर: प्राथमिक, माध्यमिक स्कूलों में 1060 प्रधानपाठकों के पद खाली
अब नए नियम के अनुसार पंजीकृत वीटीपी की संख्या कम हो गई. बताया जा रहा है पहले ही 100 से ज्यादा शासकीय और निजी वीटीपी थे. जिनके माध्यम से कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाता था. वर्तमान में नए नियम के अनुसार जिले में 10 वीटीपी ही पंजीकृत है. जिसमें 8 शासकीय और 2 निजी वीटीपी है. हालांकि, पंजीयन की प्रक्रिया जारी होने के बाद नए ट्रेडों के शुरू होने का अनुमान है.