कांकेरःजिला जेल परिसर में एक दुष्कर्म पीड़िता व आरोपित युवक का विवाह संपन्न कराया गया. बता दें कि शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने और पीड़िता के गर्भवती होने के बाद विवाह से इंकार कर देने पर पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई थी. आरोपित युवक को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया था. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था.
दोनों पक्ष की सहमति व कोर्ट के निर्देश पर हुआ विवाह
जिला जेल कांकेर परिसर में गुरुवार को एक 21 वर्षीय युवती व जिला जेल के बंदी 21 वर्षीय युवक का विवाह दोनाें पक्ष की सहमति व न्यायालय के निर्देश के बाद कराया गया. बता दें कि युवती का बालोद जिले के ग्राम कुआंगोदी निवासी 21 वर्षीय युवक के साथ प्रेम प्रसंग था. इस दौरान युवक ने पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके चलते पीड़िता गर्भवती हो गई. गर्भवती होने के बाद पीड़िता ने आरोपित युवक को विवाह की बात कही तो उसने इंकार कर दिया था. इसके बाद परिजनों को इस बात की जानकारी होने के बाद 7 मार्च 2021 को पीड़िता ने भानुप्रतापपुर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
9 मार्च से जिला जेल कांकेर में था आरोपित
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया था. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. 9 मार्च से आरोपित युवक जिला जेल कांकेर में था. इसी बीच 15 मई को पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया था. इसके बाद दोनों पक्षों में पीड़िता व आरोपित युवक के विवाह को लेकर सहमति बनी. जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी ने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति व न्यायालय से निर्देश प्राप्त होने के बाद जेल परिसर में विवाह संपन्न कराया गया है.