कांकेर: राजस्व और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने टीम बनाकर 2500 बोरा धान जब्त किया है. लगभग 1 हजार क्विंटल धान की जब्ती की गई है. जिले में अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.
इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार मोहित साहू, खाद्य निरीक्षक जतिन देवांगन और मंडी उप निरीक्षक बलराम कोर्राम शामिल थे. उक्त टीम ने धान खरीदी केन्द्र धान खरीदी में भ्रष्टाचार के मामले का भी खुलासा किया है. 104 बोरा मोटा धान जब्त किया गया है. तहसीलदार शेखर मिश्रा ने बताया कि पखांजूर तहसील के 5 धान खरीदी केन्द्रों के प्रभारी को हटा दिया है. कुल तीन प्रबंधन समितियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.