छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Road Accident in Kanker: दो ट्रक और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत, तीनों गाड़ियां जलकर खाक - Fierce collision of trucks and pickup

कांकेर के पास खालेमुरवेंड में दो ट्रकों और पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद दोनों ट्रक और पिकअप वाहन में आग लग गई. जिससे एक ट्रक चालक बुरी तरह झुलस गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल कांकेर लाया गया है. Road Accident in Kanker

Road Accident in Kanker
कांकेर सड़क हादसा

By

Published : Jun 20, 2023, 8:12 AM IST

Updated : Jun 20, 2023, 8:25 AM IST

हादसे में दो ट्रक और पिकअप जलकर खाक

कांकेर:बीती रात कांकेर के पास खालेमुरवेंड एनएच 30 में दो ट्रकों और पिकअप के बीच आमने सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते दोनों ट्रक और पिकअप वाहन में आग लग गई. हादसे के बाद तीनों वाहन जलकर खाक हो गए. वहीं हादसे में एक ट्रक चालाक बुरी तरह से इस आग में झुलस गया है. जिसे इलाज के लिए कांकेर जिला अस्पताल लाया गया. जहां आगयल का उपचार जारी है.

कैसे हुआ हादसा: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम खालेमुरवेंड के लिमदरहा मिडवे रिसोर्ट के सामने रात दो बजे एक ट्रक रायपुर से जगलपुर जा रही थी. वहीं एक ट्रक जगदलपुर से रायपुर जा रही थी. पिकअप वाहन, जो कि जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी, लापरवाही पूर्वक वाहन चालक ने ओवर टेक करने की कोशिश की. जिसके बाद तीनों गाड़ियों में टक्कर हो गई. रायपुर की ओर जा रही ट्रक में लौह अयस्क भरा हुआ था. उसमें पहले आग लगी, जिसके बाद आग ने दोनों गाड़ियों को अपने चपेट में ले लिया.

हादसे में तीनों गाड़ियां जलकर खाक: हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. लेकिन दो घंटे लेट पहुंचने के चलते तीनों गाड़ियां वहीं जलकर खाक हो गई. इस दौरान नेशनल हाइवे 30 में हादसे की वजह से वाहनों की लंबी कतार भी लग गई.

Road Accident In Bilaspur : रोड एक्सीडेंट में आबकारी अधिकारी की मौत, हाई स्पीड बनी मौत की वजह
Janjgir Champa Accident: जांजगीर चांपा कोरबा रोड में भीषण सड़क हादसा, जिंदा जले ड्राइवर और क्लीनर
Fire In Korba: कोरबा के टीपी नगर कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, तीन लोगों की मौत, 10 दुकानें खाक

कांकेर में बढ़े सड़क हादसे: कांकेर यातायात विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, साल 2019 में कुल 351 सड़क दुघर्टनाओं में 173 लोगों की मौत हुई थी और 400 लोग घायल हुए थे. कांकेर में साल 2020 में सड़क दुर्घटना के 320 प्रकरण दर्ज किए गए थे. कांकेर में साल 2021 में 351 प्रकरण दर्ज किए गए थे, जिसमें 196 व्यक्तियों की मौत हो गई और 381 घायल हो गए थे. वहीं 2022 में 319 प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें 173 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 422 लोग घायल हो गए थे. 2023 में बड़े सड़क दुर्घटनाओं की बात करें, तो एक स्कूली ऑटो को ट्रक द्वारा टक्कर मारने के चलते 8 मासूम बच्चों की मौत हो गई थी.

Last Updated : Jun 20, 2023, 8:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details