भानुप्रतापपुर : संबलपुर मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम मंगन गावडे बताया जा रहा है जो पिच्चेकट्टा गांव का निवासी है.
तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौत
संबलपुर मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
संबलपुर के चवेला गांव के पास बाइक से आ रहे मंगन को बेकाबू कार ने टक्कर मार दी. मंगल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे में उसका साथी घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
इलाके में लगातार तेज रफ्तार के चलते हादसे हो रहे हैं. बता दें कि इस सप्ताह तेज रफ्तार गाड़ियों की वजह से होने वाले सड़क हादसों का दूसरा मामला है. दो दिन पहले भी ट्रक की चपेट मे आने से बाइक सवार की मौत हुई थी.
Last Updated : Apr 27, 2019, 10:50 AM IST