कांकेर/ पखांजूर: एक ओर केन्द्र और राज्य सरकार कोरोना महामारी के दौर में आर्थिक संकट से गुजर रहे गरीबों को राहत दिलाने के लिए चावल, दाल मुफ्त में बांट रहे हैं, लेकिन कई राशन दुकानों में गरीबों के हक पर डाका डाला जा रहा है. हाल ही में पखांजूर के बिष्णुपुर पंचायत क्षेत्र में राशन दुकान संचालक की मनमानी सामने आई है. यहां दुकान संचालक राशन कार्डधारी हितग्राहियों को 15 किलो चावल कम दे रहा है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है.
बिष्णुपुर राशन दुकान के अंतर्गत कुल 465 राशन कार्डधारी हैं. जिसके लिए इस महीने 477 बोरी चावल आबंटन हुआ है. प्रति बोरी 50 किलो चावल की पेकिंग हैं, लेकिन राशनकार्ड धारी हितग्राहियों को नियमानुसार राशन नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि संचालक द्वारा हर राशन कार्ड में 15 किलो चावल कम दिया जा रहा. इसके अलावा अगर कोई हितग्राही समय पर राशन लेने नहीं पहुंचता है, तो उसे राशन नहीं दिया जाता है. दुकान संचालक के इस रवैये से ग्रामीण परेशान है.