कांकेर: भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गहमागहमी का दौर जारी है. भानुप्रतापपुर का चारामा ब्लॉक हर बार चुनाव में अहम भूमिका निभाता आया है. चारामा सबसे बड़ा ब्लॉक है. यहां विधानसभा चुनाव में कुल 104 बूथ हैं. इसलिए चारामा के लोगों का फैसला इस चुनाव में काफी अहम माना जाता है. यहां वोटरों की संख्या भी ज्यादा है.
दावेदारों ने ठोकी ताल: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में दावेदारी के लिए दोनों ही दलों के प्रत्याशी इस क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी की ताल ठोक रहे हैं. कांग्रेस की तरफ से रेस से में ठाकुर राम कश्यप सबसे आगे हैं. मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी के नाम की भी चर्चा कांग्रेस की तरफ से आगे चल रही है. ठाकुर राम कश्यप पूर्व में चारामा ब्लॉक सरपंच संघ के सदस्य रह चुके हैं.
भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के बारे में जानिए: इस क्षेत्र से चुनावी मैदान में बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से कई दावेदार हैं. ईटीवी भारत ने चारामा की जनता से बात की तो उन्होंने उम्मीदवारों के चयन को लेकर काफी कुछ कहा. दोनों दलों ने उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन किया. भानुप्रतापपुर में ईटीवी भारत ने उम्मीदवारों को लेकर लोगों से बात की है. लोगों ने कई तरह की राय दी है.