पखांजूर/कांकेर: धान खरीदी नहीं होने की वजह से नाराज किसानों ने बुधवार को परलकोट धान खरीदी केंद्र के बाहर मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर दिया. गुस्साए किसानों ने जमकर हंगामा मचाया और शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. किसानों ने कहा कि सरकार उनका धान नहीं खरीदेगी तो पूरे धान को सड़क पर फेंक दिया जाएगा.
नाराज किसानों का कहना है कि 'धान खरीदी के लिए एक दिन ही बचा है लेकिन खरीदी केंद्र में न तो संचालक है और न ही कंप्यूटर ऑपरेटर. खरीदी केंद्र में बारदाने भी नहीं है. अगर पर ऐसे में धान नहीं बिका तो हम किसान बैंकों का कर्ज कैसे चुकाएंगे'