कांकेर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज कांकेर में आयोजित पंचायती राज महासम्मेलन में पर शामिल हुई. इस दौरान प्रियंका गांधी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए भूपेश सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की तारीफ की. उन्होंने बताया कि किस तरह भूपेश सरकार इंदिरा गांधी द्वारा किये वादे को पूरा कर रही है.
कांग्रेस की सरकार पर जनता को भरोसा: प्रियंका गांधी ने कहा, आज अगर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार पर आपको भरोसा है, तो ये इस वजह से हैं कि छत्तीसगढ़ की जो कांग्रेस की सरकार है, वो कांग्रेस की एक बहुत पुरानी परंपरा को आगे बढ़ा रही है. मेरे परिवार का आपके साथ बहुत पुराना रिश्ता है. पं जवाहर लाल नेहरू जी यहां स्वतंत्रता संग्राम के दौरान आए थे. आपको पता नहीं होगा शायद कि जब मेरी दादी इंदिरा जा यहां आई थीं, तब स्वामी आत्मानंनद जी से उन्होंने कहा था कि हम यहां का विकास कराएंगे, यहां के बच्चों को शिक्षित कराएंगे. तो आप इस बात का मिसाल हैं कि कांग्रेस पार्टी के पुरानी परंपरा को कायम रखने का काम हमारी सरकार कर रही है. इंदिरा जी ने उस समय कहा था और वो काम आज भूपेश बघेल जी कर रहे हैं. स्वामी आत्मानंनद जी के नाम से जिले जिले में नए विद्यालय खोले हैं.