कांकेर: कांकेर में लगातार हो रही भीषण बारिश से सड़कें जलमग्न हो चुकी है. इस बीच वीडियो के माध्यम से कांकेर के कई भयावह दृश्य देखने को मिले हैं. साथ ही लोगों को बारिश में कैसे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ये दृश्य लगातार देखने को मिल रहा है. इस बीच केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से गांव और शहर में सड़कों के निर्माण की पोल खुलती नजर आ रही (rain in Kanker exposed Prime Ministers Village Road Scheme) है.
सरकार की खुल रही पोल: सरकार नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्रो में सड़क के जरिए विकास और नक्सलवाद के खात्मे के दावे करते हैं. वंहा ठेकेदार सड़क-पुलिया बनाने में ही घोर लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. कांकेर जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर सुदूर अंचल तारंदुल से कठोली जाने वाले मार्ग में बनी पुलिया पहली ही बारिश में बह गयी. कांकेर जिले में तीन दिनों से हो रहे बारिश के सैलाब का सामना लगातार लोग कर रहे हैं. जिले के कई नदी नाले उफान पर हैं, तो इस आफत की बारिश ने सरकारी पोल खोलने में भी कमी नहीं दिखाई है.