कांकेर/ पखांजूर : विवेकानंद नगर पंचायत के पीठासीन अधिकारी स्पर्श सिंह कुंजाम की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. अधिकारी को तत्काल पखांजूर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
पखांजूर : मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी की बिगड़ी तबीयत,इलाज जारी
विवेकानंद नगर पंचायत में मतदान धीमी गति से चल रहा है. यहां मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसे पखांजूर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीठासीन अधिकारी की बिगड़ी तबीयत
विवेकानंद नगर ग्राम पंचायत चुनाव में देर रात तक चुनाव होने के चलते ब्लडप्रेशर के मरीज पीठासीन अधिकारी की तबीयत अचनाक खराब हो गई. डॉक्टर का कहना है कि खाना-पीना और नींद समय पर नहीं मिलने की वजह से ब्लडप्रेशर का नियंत्रण बिगड़ गया और उनकी तबीयत बिगड़ गई. अभी स्पर्श सिंह कुंजाम का इलाज अस्पताल में चल रहा है हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2020, 11:57 PM IST