कांकेर: लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद प्रत्याशी और जनता दोनों को ही नतीजों का इंतजार हैं. 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी. जिले में मतगणना शासकीय पीजी कॉलेज में होनी है, जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
मतगणना केंद्र पर होगी थ्री लेयर सिक्योरिटी बताया जा रहा है कि, मतगणना स्थल तक पहुंचने के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे से गुजरना होगा. जिसमें सबसे पहले जिला पुलिस बल और उसके बाद बीएसएफ और सीआरपीएफ की टीम मोर्चा संभालेगी. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी, जिसमें सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी और उसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू होगी.
तीनों विधानसभा की 14 -14 टेबल पर होगी गिनती
जिले की तीन विधानसभा कांकेर, अन्तागढ़ और भानुप्रतापपुर के लिए 14 -14 टेबल लगाए गए हैं. जिसमें प्रत्येक टेबल के पास राजनीतिक पार्टियों के एक-एक एजेंट के बैठने की व्यवस्था भी की गई है.
इस बार नतीजों के लिए करना होगा लंबा इंतजार
इस बार लोकसभा के नतीजों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, जिसका कारण वीवीपैट की गणना है. विधानसभा चुनाव के दौरान एक मतदान केंद्र की वीवीपैट की गणना की गई थी, लेकिन इस बार प्रत्येक विधानसभा से 5 मतदान केंद्रों की वीवीपैट की गणना की जानी है. जिसके चलते नतीजों में विलंब होना तय है.
सभी तैयारी पूर्ण: जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी के एल चौहान ने बताया कि, 'सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है,. उन्होंने बताया कि, 'मतगणना स्थल पर मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा. मीडियाकर्मी मीडिया सेंटर तक मोबाइल लेकर आ सकते हैं'.