पखांजुर/कांकेर :नगर पंचायत चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है. नगर पंचायत के कुल 15 वार्ड की मतगणना मंगलवार की सुबह से शुरू होगी. इसके लिए 15 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.
मतगणना को लेकर बंद रहेगी पखांजूर माध्यमिक शाला के सामने की मेन सड़क - Counting of tuesday morning
नगर पंचायत के कुल 15 वार्ड की मतगणना मंगलवार की सुबह से शुरू होगी. इसके लिए 15 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.
मंगलवार की सुबह 9 बजे से मतगणना होगा. सभी प्रत्याशी के एक एजेंट मतगणना काउंटर पर अपना आईकार्ड दिखाकर प्रवेश कर सकते हैं. केंद्र पर पर्स, मोबाइल फोन,पेन, पेपर और अन्य वस्तुएं प्रतिबंधित हैं.
पढ़ें:त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान, 3 चरणों में होगा मतदान
एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. मतगणना स्थल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पखांजूर के सामने मुख्य मार्ग बाधित रहेगी. एएसपी ने सभी से बाइपास सड़क का उपयोग करने की अपील की है.