कांकेर: इन दिनों चारगांव मासबरस के ग्रामीणों में निको माइंस प्रबंधन के खिलाफ गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है. कुछ दिन पहले एक महिला माइंस के एक ट्रक की चपेट में आते-आते बची थी. जिसके बाद भी माइंस प्रबंधन ने ग्रामीणों के हित में कोई काम नहीं किया. गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार को फिर से पोड़गाव पहुंचे कांकेर कलेक्टर और अंतागढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें रोड बनने तक माइंस की ट्रको को इस रोड से आने की अनुमित नहीं देने की मांग की गई है.
कोंडागांव की रोड भी इसी माइंस की भारी भरकम वाहन चलने से खराब हुई है. इसी रोड पर पिछले बार एक मासूम बच्ची की माइंस के भारी भरकम वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने इस रोड से भी माइंस के भारी वाहन का आना जाना बंद करा दिया था. लेकिन अब फिर इस रास्ते पर भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है. माइंस प्रबंधन गांव की इन बदहाल सड़कों पर ध्यान नहीं दे दे रहा है. शासन प्रशासन भी इस मामले चुप्पी साधे हुए है.