भानुप्रतापपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. गुरुवार यानी कल छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीट महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव में मतदान होने हैं. इसके लिए बुधवार को ही पोलिंग पार्टी को रवाना कर दिया गया है.
कांकेर: दूसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टी रवाना - दूसरे चरण का मतदान
कांकेर के भानुप्रतापपुर में पोलिग पार्टी को दो शिफ्ट में हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया.
पोलिग पार्टी हुई रवाना
पोलिग पार्टी को दो शिफ्ट में हेलीकॉप्टर से कांकेर के कोड़ेकुर्से इलाके के लिए रवाना किया गया है. पोलिंग पार्टी जवानों के साथ रवाना हुई. तीनों लोकसभा सीटों पर 18 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होनी है.
कड़ी सुरक्षा के बीच 39 मतदान दल को आज सुबह दो शिफ्ट कांकेर जिला मुख्यालय से हेलीकॉप्टर से कोड़ेकुर्से इलाके के लिए रवाना किया गया. पोलिंग पार्टी को मेडिकल किट के साथ गर्मी से बचने के लिए दवाइयां भी दी गई है.
Last Updated : Apr 17, 2019, 12:18 PM IST