छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 3 किलो का प्रेशर बम बरामद - कांकेर

अंतागढ़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी है. यहां से 3 किलो का प्रेशर बम बरामद किया गया है. बरामद बम को बीडीएस की टीम ने निष्क्रिय कर दिया है.

जवानों ने बरामद किया प्रेशर बम

By

Published : Nov 4, 2019, 9:14 PM IST

कांकेर : जिले के अंतागढ़ क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन जवानों ने नक्सलियों के मंसूबो को नाकाम कर दिया है. अंतागढ़ के तारलकट्टा गांव के पास नक्सलियों ने 3 किलो का प्रेशर बम जंगल में छुपा कर रखा था. इस इलाके में सुरक्षाबलों की टीम सर्चिंग पर निकली थी. एसएसबी और बीडीएस की टीम ने सर्चिंग के दौरान बम को बरामद किया और इसे निष्क्रिय किया.

अंतागढ़ में जिला बल और SSB की संयुक्त टीम नक्सल गस्त पर रवाना हुई थी. इस दौरान जवानों को सूचना मिली कि नक्सलियों ने तारलकट्टा के जंगलों में प्रेशर बम छुपा कर रखा है. जिसके बाद जवानों ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया. जहां से एक तीन किलो का प्रेशर बम और एक बंडल वायर जब्त किया गया है.

पढ़ें :कांकेर : BSF कैंप के पास मिला 5 किलो का कुकर बम

रविवार को मिला था 5 किलो का कुकर बम

बता दें कि बीते रविवार को भी जवानों ने सर्चिंग के दौरान 5 किलो का कुकर बम बरामद किया था. BDS की टीम ने बम को मौके पर ही ब्लॉस्ट कर निष्क्रिय कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details