कांकेर: छतीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 कमांडो और नक्सलियों के साथ जबरदस्त मुठभेड़ हुई है. जवाबी कार्रवाई में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग निकले. गढ़चिरौली पुलिस ने बताया कि सर्चिंग के दौरान घटना स्थल से कुछ हथियार और नक्सल सामग्री मिले हैं.
कांकेर: छतीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़, जवानो को फंसाने नक्सलियों ने लगाया था एंबुश - पुलिस-नक्सली मुठभेड़
सी-60 कमांडो की टीम एटापल्ली तहसील के येलदलमी पहाड़ी की ओर सर्चिंग पर निकली थी. इस दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. अपनी सूझबूझ से जवान ने नक्सलियों को मुहतोड़ जवाब दिया
सी-60 कमांडो की टीम एटापल्ली तहसील के येलदलमी पहाड़ी की ओर सर्चिंग पर निकली थी. इस दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों को फंसाने के लिए एंबुश भी लगाए थे, लेकिन अपनी सूझबूझ से जवान न केवल एंबुश से बच निकले बल्कि नक्सलियों को मुहतोड़ जवाब भी दिया है.
मौके से हथियार और नक्सली सामग्री बरामद
मुठभेड़ के बाद इलके में सर्चिंग जारी है. जिसमें कुछ हथियार और नक्सली सामग्री बरामद होने की बात सामने आई है. फिलहाल टीम अभी भी इसी इलाके में मौजूद है.