कांकेर: छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में स्थित कवंडे के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जवानों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है. साथ ही 4 बंदूक समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की गई है.
नक्सलियों ने क्षेत्र में बैनर लगाकर पीएलजीए सप्ताह मनाने का एलान किया था. जिसके बाद सी- 60 कमांडो की टीम ने सर्च अभियान चलाया . इसी दौरान इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिलने पर जवानों का दल उस ओर रवाना हुआ. मौके पर कैम्प लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों को देखते ही उन पर हमला कर दिया.