छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: आचार संहिता के बाद एक्शन में पुलिस, वाहनों की सघन चेकिंग अभियान शुरू - वाहनों की चेकिंग

लोकसभा चुनाव के तारीखों के एलान के साथ ही देशभर में आचार संहिता लागू हो गया है. पुलिस भी चुनाव को देखते हुए पूरी तरह से अलर्ट पर है.

वाहनों की चेकिंग

By

Published : Mar 19, 2019, 1:03 PM IST

कांकेर: लोकसभा चुनाव के तारीखों के एलान के साथ ही देशभर में आचार संहिता लागू हो गया है. पुलिस भी चुनाव को देखते हुए पूरी तरह से अलर्ट पर है. जिले में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. एनएच 30 से गुजरने वाले सभी वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है, ताकि किसी भी तरह के आपत्तिजनक सामनों की सप्लाई ना कि जा सके.

वीडियो

चुनावी मौसम में नकदी रकम, शराब के साथ-साथ कई तरह के सामानों के खेप अक्सर पकड़े जाते रहे हैं. जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने सभी गाड़ियों की चेकिंग के सख्त निर्देश जारी किए हैं. वहीं पुलिस विभाग भी पूरी मुस्तैदी के साथ वाहनों की जांच में जुटी हुई है. पुलिस द्वारा नेशनल हाइवे के साथ-साथ दूसरे मार्गों पर भी नजर रखी जा रही है.

यात्री वाहनों की भी जांच
नक्सल प्रभावित जिला होने के कारण अंदरूनी इलाकों में भी वाहनों की जांच के साथ संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर रखी जा रही है. ताकि किसी भी तरह से चुनाव प्रभावित न हो सके. पुलिस रास्ते से गुजरने वाली निजी वाहनों के साथ-साथ यात्री वाहनों की भी जांच की जा रही है, इसके साथ ही शहर से बाहर भी बसों को चेकिंग के लिए भी चेक पोस्ट लगाए जा रहे हैं. उपनिरीक्षक विमल वट्टी ने बताया कि वाहनों के जांच के निर्देश मिले हैं जो लगातार जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details