छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों का मददगार गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान बरामद - naxalite

कांकेर पुलिस ने नक्सलियों को शहर से सामान पहुंचाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है.

नक्सलियों की मदद करने वाले के पास से  भारी मात्रा में सामान बरामद
नक्सलियों की मदद करने वाले के पास से भारी मात्रा में सामान बरामद

By

Published : Mar 26, 2020, 6:34 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 7:22 PM IST

कांकेर: अतिसंवेदनशील सिकसोड़ थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, नक्सलियों को शहर से सामान पहुंचाने वाला एक शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ा है, इसके पास से भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है.

नक्सलियों का मददगार गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक युवक के पास से भारी मात्रा में नक्सली वर्दी का कपड़ा, बिजली के तार, जूते, वॉकी-टॉकी समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि नक्सलियों का सामान लेकर एक युवक कोयलीबेड़ा की ओर आ रहा है, जिस पर पुलिस ने सिकसोड के पास बैरीकेड्स लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है, इस दौरान एक सफेद रंग की कार से भारी मात्रा में समान बरामद हुआ है.

पुलिस कर रही पूछताछ

आरोपी शख्स का नाम तपन सिंह पाटिल बताया जा रहा है, जो बालोद जिले का रहने वाला है. तपन पेशे से ठेकेदार बताया जाता है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को लेकर बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है.

Last Updated : Mar 26, 2020, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details