कांकेर: अतिसंवेदनशील सिकसोड़ थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, नक्सलियों को शहर से सामान पहुंचाने वाला एक शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ा है, इसके पास से भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है.
जानकारी के मुताबिक युवक के पास से भारी मात्रा में नक्सली वर्दी का कपड़ा, बिजली के तार, जूते, वॉकी-टॉकी समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि नक्सलियों का सामान लेकर एक युवक कोयलीबेड़ा की ओर आ रहा है, जिस पर पुलिस ने सिकसोड के पास बैरीकेड्स लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है, इस दौरान एक सफेद रंग की कार से भारी मात्रा में समान बरामद हुआ है.