कांकेर: शव यात्राएं तो कई देखी होंगी आपने. पुतला दहन, विरोध प्रदर्शन, धरना जैसी खबरें भी सुनी और देखी होंगी. नेताओं के नाम का जनाजा निकलते भी देखा होगा और राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी सुने होंगे, लेकिन शहर में अनोखी शवयात्रा निकली. युवा कांग्रेस ने ATM की शवयात्रा निकाली और SBI पर क्षेत्र के ग्राहकों की उपेक्षा का आरोप लगाया है.
दरअसल मामला कांकेर के पखांजूर का है, जहां SBI का एक मात्र ATM पिछले 2 महीने से बंद है. इस लेकर लेकर कई बार लोगों ने SBI प्रबंधन से व्यवस्था सुधारने की मांग की, लेकिन अब तक बैंक ने अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को रकम निकालने के लिए बैंक में लंबी लाइन लगानी पड़ रही है.