कांकेर:अंतागढ़ ब्लॉक के कोलर ग्राम पंचायत में लाखों खर्च कर पानी टंकी का निर्माण किया गया था. लेकिन टंकी निर्माण में भष्ट्राचार के चलते इसके बनने के बाद से ही लीकेज शुरू हो गया. जिसके कारण आज तक लोगों को इस टंकी से पानी नसीब नहीं हो पाया. घर-घर पानी पहुंचाने के लिए गली-मोहल्ले में पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम PHE विभाग ने ठेकेदारों से दो साल पहले करवाया था. दो साल बीत जाने के बाद भी लोगों को पानी जैसी मूलभूत सुविधा नहीं मिल रही है.
PHE विभाग ने सरकारी योजना मिनी माता अमृत धारा योजना के तहत कोलर गांव में पानी टंकी का निर्माण और नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम किया था. लेकिन ग्रामीणों को दोनों योजनाओं का अबतक लाभ नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि पानी की टंकी निर्माण में ठेकेदार और विभाग ने जमकर भ्रष्टाचार किया. टंकी निर्माण के बाद से ही इसमें रिसाव शुरू हो गया, जिसके चलते ग्रामीणों को इसका लाभ अब तक नहीं मिल पाया है.