मेटाबोदली माइंस में अंतागढ़ और भानुप्रतापपुर के कई लोगों के द्वारा लौह अयस्क के परिवहन के लिए ट्रक संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें अधिकांश लोगों ने ट्रक लोन पर खरीदा है, ऐसे में माइंस बंद होने की स्थिति में इनके सामने ट्रक का लोन चुकता करने से लेकर घर चलाने का संकट खड़ा हो सकता है.
लोगों के सामने होगी रोजगार की समस्या
ट्रक मालिकों का कहना है कि, 'माइंस के अचानक बंद होने से उनके सामने एकाएक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है, ट्रक मालिकों ने पूरे मामले में प्रशासन से हस्तक्षेप करने की गुहार भी लगाई है. वहीं अन्तागढ़ के कई गांव के लोगों को इस माइंस से रोजगार भी मिला था, अब माइंस के बंद होने से उनके सामने भी रोजगार की समस्या आ सकती है.