छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गर्मी शुरू होने से पहले ही पानी के लिए तरस रहे लोग - janakpur ward

कांकेर के कुछ वार्डों में पानी की समस्या से वार्डवासी परेशान हैं. 4 वार्ड के लोगों ने अपनी समस्याओं से जिला कलेक्टर चंदन कुमार को अवगत कराया है. कलेक्टर से जल्द जल आवर्धन योजना का लाभ दिलाने की मांग की है.

People are worried about the water problem in Kanker
पानी की समस्या से वार्डवासी परेशान

By

Published : Feb 11, 2021, 5:57 PM IST

कांकेर: गर्मी शुरू होने से पहले ही शहर के कुछ वार्डों में पानी की समस्या पैदा हो गई है. पानी की कमी के कारण वार्ड के लोग काफी परेशान हैं. अधिकतर वार्डों में नगर पालिका की ओर से रोजाना टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है. इसके बाद भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है.

पानी की समस्या से वार्डवासी परेशान

पानी की समस्या से आक्रोशित 4 वार्ड के लोगों ने अपनी समस्याओं से जिला कलेक्टर चंदन कुमार को अवगत कराया. वार्डवासियों ने कलेक्टर से जल्द जल आवर्धन योजना का लाभ उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि पानी की समस्या दूर हो सके.

जगदलपुर में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग

दो टंकियों के बाद भी पानी की समस्या

जनकपुर वार्ड के पार्षद नरेश बिछिया ने बताया कि वार्ड में पानी सप्लाई के लिए दो बड़ी पानी टंकिया बनी हुई है. इन टंकियों से कई मोहल्लों में पानी की सप्लाई होती है. वार्डवासियों का कहना है कि वार्ड में दो टंकियां होने के बावजूद पानी की भारी समस्या हो रही है.

मात्र 10 मिनट मिलता है पानी

लोगों ने बताया कि घरों में लगे टाइम नल में दिन में 1 बार पानी आता है. लगभग 9 साल पहले शहर में पानी सप्लाई के लिए शासन द्वारा जल आवर्धन योजना लागू की गई थी, लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही के चलते ये योजना आजतक पूरी नहीं हो सकी है. लोगों ने मांग की है कि गर्मी शुरू होने से पहले योजना को शुरू किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details