छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: फर्जी नक्सली बन व्यापारियों से मांगी फिरौती, 7 लोग गिरफ्तार

पखांजूर पुलिस ने फर्जी नक्सली बनकर मछली व्यापारियों से फिरौती मांगने के आरोप में 2 नाबालिग समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने व्यापारियों से 5-5 लाख रुपए और 1-1 बोरी चावल फिरौती के तौर पर मांगी है.

pakhanjur-police-arrested-7-fake-naxalites-for-demanding-ransom-in-kanker
व्यापारियों से फिरौती मांगने के आरोप में 7 गिरफ्तार

By

Published : Sep 4, 2020, 9:53 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 10:15 PM IST

कांकेर: पखांजूर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने फर्जी नक्सली बनकर मछली व्यापारियों से फिरौती मांगने के आरोप में 2 नाबालिग समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने दो व्यापारी को पत्र लिखा है, जिसमें 5-5 लाख रुपए और 1-1 बोरी चावल फिरौती में मांगी है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा.

व्यापारियों से फिरौती मांगने के आरोप में 7 गिरफ्तार

पखांजूर थाना प्रभारी शरद दुबे से मिली जानकारी के अनुसार दो नाबालिग सहित 7 आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों ने नक्सली बनकर फिरौती में दोनों मछली व्यापारियों से 5-5 लाख रुपए की मांग की थी. घटना के मास्टर माइंड वैजू ध्रुव, प्रेमी जोगेन और विश्वास ने घटना की प्लानिंग की थी. बाकी सहयोगी सदस्यों को एकत्रित कर घटना को अंजाम दिया गया.

मास्टर माइंड वैजू पहले भी एक वारदात में रह चुका है शामिल

पुलिस के मुताबिक घटना के मास्टर माइंड वैजू ध्रुव साल 2010 में भुसकी मोड़ पर पुलिस पार्टी पर किये गए नक्सली हिंसा में भी शामिल था. उस घटना में पुलिस आरक्षक बिष्णु लारिया शहीद हो गए थे. घटना में नक्सली वैजू ध्रुव, नाबालिग महिला नक्सली को बड़गांव थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से सभी को जेल भेज दिया गया था.

24 घंटे में 2 नाबालिग सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

पखांजूर थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि , विद्युत मंडल अधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई की गई है. पुलिस ने बताया कि व्यापारी को फोन करने वाले मोबाइल नंबर को ट्रेस कर आरोपियों की लोकेशन का पता लगाया गया. पुलिस ने 24 घंटे में 2 नाबालिग सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details