छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में ऑनलाइन ठगी: टीचर के खाते से गायब हुए साढ़े 6 लाख रुपये - Kanker crime news

कांकेर जिले में एक टीचर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है. आरोपी ने अलग-अलग दिन खाते से साढ़े 6 लाख रुपये की ऑनलाइन खरीदी की. पुलिस जांच कर रही है.

online-fraud-of-six-and-a-half-lakh-rupees-from-teacher-in-kanker
कांकेर में शिक्षक से साढ़े छह लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी

By

Published : Apr 15, 2021, 11:41 AM IST

कांकेर:जिले में एक शिक्षक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है. शिक्षक के बैंक खाते से साढ़े छह लाख रुपये की आनलाइन ठगी कर शापिंग की गई है. शिक्षक को इस बात की जानकारी होने पर उसने मामले की शिकायत पुलिस थाना कांकेर में दर्ज कराई है. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कांकेर में शिक्षक से साढ़े छह लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी

खाते से साढ़े 6 लाख रुपये की ठगी

ग्राम कोकड़ी निवासी दिलावर सिंह धुव ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात आरोपी ने उनके बैंक खाते से 6 लाख 51 हजार 835 रुपये की ऑनलाइन निकाल लिए. उसने पुलिस को बताया कि उसका कांकेर के स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में बैंक खाता है. जिसमें उसका वेतन आता है. उन्होंने बताया कि उसने 11 अप्रैल को अपने बेटे को अपना ATM कार्ड देकर 40 हजार रुपये निकालने के लिए भेजा. वहां से बेटे ने फोन कर बताया कि उसने 20 हजार रुपये ATM से निकालने की कोशिश की लेकिन पैसा नहीं निकला. खाते में सिर्फ 15 हजार रुपये बैलेंस दिखा.

लॉकडाउन में भी कोरबा के दादर खुर्द में चोरी

अलग-अलग दिन की गई ऑनलाइन खरीदी

12 अप्रैल को दिलावर सिंह कांकेर के स्टेट बैंक पहुंचे और खाता नम्बर देकर बेलेंस चेक करने को कहा. इसके साथ ही स्टेटमेंट के बारे में पूछा तो बैक कर्मचारी ने बताया कि खाते से 16 नवंबर 2020 से 10 अप्रैल 2021 तक लगभग 651835 रुपये अलग-अलग डेट में ऑनलाइन खरीदी की गई है. पीड़ित के मुताबिक उसने किसी भी तरह की ऑनलाइन खरीदी नहीं की. परिवार के किसी भी सदस्य ने ऑनलाइन खरीदी की बात नहीं कही. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में की. पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details