कांकेर: मलांजकुडुम जल प्रपात में एक युवक तेज बहाव में बह गया है. बताया जा रहा है कि जल प्रपात में नहाते वक्त यह हादसा हुआ है. युवक की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है. हादसा दोपहर में हुआ है. फिलहाल युवक का पता नहीं चल सका है.
मलांजकुडुम जलप्रपात में नहाते वक्त बह गया युवक बालोद जिले से युवकों का एक समूह मलांजकुडुम जलप्रपात में पिकनिक मनाने आया हुआ था. इस दौरान युवक नहाने के लिए उतरा था, तभी उसका पैर फिसल गया. इसी दौरान पानी के तेज बहाव में बह गया, जिसे उसके साथियों ने खोजने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं होने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश कर रही है.
कांकेर: 8 महीने से अधूरा है पुल का निर्माण, ग्रामीण हो रहे परेशान
दूर-दूर से पिकनिक मनाने आ रहे लोग
बारिश के कारण मलांजकुडुम जलप्रपात उफान पर है. इससे यहां इन दिनों पिकनिक मनाने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं, लेकिन यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है, जिसके कारण मलांजकुडुम जलप्रपात से आए दिन हादसों की खबर आती रहती है.
पखांजूर: पुलिस पर युवकों से मारपीट का आरोप, ग्रामीणों की नाराजगी के बाद थाना प्रभारी ने मांगी माफी
पहले भी हो चुके हैं हादसे
मलांजकुडुम जल प्रपात में पहले भी हादसे हो चुके हैं. जल प्रपात की ऊंचाई से गिरने से एक युवक की बीते साल मौत हुई थी. इसके पहले भी लोग यहां लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. साथ ही जिला प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर सजग नहीं है.