छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: बिजली का तार गिरने से डेढ़ साल की बच्ची झुलसी - करंट की चपेट में आई बच्ची

ईंट भट्ठी के पास खेल रही डेढ़ साल की बच्ची करंट की चपेट में आ गई. बच्ची पर बिजली का तार गिरने से वह बुरी तरह झुलस गई है. फिलहाल जिला अस्पताल में बच्ची का इलाज जारी है.

girl scorched due to falling of electric wire
बिजली का तार

By

Published : Mar 29, 2021, 12:57 AM IST

कांकेर:चारामा स्थित एक ईंट भट्ठी के पास खेल रही डेढ़ साल की मासूम बच्ची पर बिजली का तार टूट कर गिर जाने से बच्ची बुरी तरह झुलस गई. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ईंट भट्ठी में खेल रही थी बच्ची

मयाना गांव निवासी आत्माराम कुलदीप और उसकी पत्नी स्मृति कुलदीप गांव में ही ईंट भट्ठी में ईंट बना रहे थे, शनिवार सुबह आत्माराम ईंट बनाने के लिए मिट्टी तैयार कर रहा था और उसकी पत्नी पास में ही खाना बना रही थी. उनकी डेढ़ साल की बच्ची अलीशा पास में ही खेल रही थी. इसी दौरान ऊपर से गया बिजली का तार टूट कर नीचे गिर गया. जिससे अलीशा करंट की चपेट में आ गई.

बेहोश हो गई अलीशा

आत्माराम ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 7 बजे वे ईंट बनाने के लिए मिट्टी तैयार कर रहे थे. इसी दौरान उपर से गया बिजली का तार टूटकर गिरा. मिट्टी गीली होने के कारण उन्हें करंट का झटका भी लगा. तभी उसकी पत्नी अपनी बेटी को देखकर जोर से चिल्लाई. आलीश पर बिजली का तार गिरने से वह बेहोश हो गई. जिसे देखते ही तत्काल आत्माराम अपनी बेटी पर गिरे तार को हटाया और उसे तत्काल संजीवनी 108 से चारामा अस्पताल ले गया.

जिला अस्पताल किया गया रेफर

चरामा में इलाज के बाद रविवार को अलीशा को शासकीय कमलदेव जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. फिलहाल जिला अस्पताल में ही अलीशा का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details