कांकेर: किसानों ने विधायक अनूप नाग से मुलाकात की. उन्होंने रेलवे और भिलाई स्टील प्लांट पर जमीन अधिग्रहण का आरोप लगाया है. किसानों का कहना है कि 2008 में रेलवे और भिलाई स्टील प्लांट ने झूठे वादे कर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया. आज हालात यह हैं कि न उनके पास जमीन है और न ही नौकरी. इसके आलावा उन्हें जमीन के मुआवजे की राशि तक नहीं दी गई. इस कारण किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
किसानों ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि रावघाट से लेकर कच्चे तक एरिया की जमीन रेलवे को रेल लाइन बिछाने के लिए दी गई. जमीन के बदले अच्छी नौकरी और मुआवजे की बात भी कही गई थी. इन वादों के झांसे में आकर किसानों ने अपनी जमीन रेलवे और भिलाई स्टील प्लांट को दी. लेकिन अब तक किसानों को सिर्फ नुकसान ही हुआ. जमीन भी चली गई और नौकरी भी नहीं मिली. वादाखिलाफी से नाराज 489 प्रभावित किसानों ने अपनी हक की लड़ाई सन 2017 में शुरू की. किसानों ने 38 दिनों तक रेल की पटरियों पर आंदोलन किया.