कांकेर: नगर पालिका ने पुराने बस स्टैंड को इन दिनों पार्किंग स्थल बना रखा है. इसे व्यवस्थित करने के लिए ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मार्केट आने-जाने वालों की सहूलियत के लिए पुराना बस स्टैंड को पार्किंग स्थल बनाया गया था, लेकिन यहां कुछ रसूखदार लोगों ने स्थाई रूप से इसे अपनी गाड़ियों का पार्किंग स्थल बना लिया है.
बड़ी-बड़ी गाड़ियों के यहां सुबह से शाम तक खड़े रहने से यहां के व्यापारी परेशान हो रहे हैं. वहीं मार्केट आने वालों को गाड़ी पार्किंग के लिए स्थान नहीं मिल रहा है. मजबूरन लोग सड़क के किनारे गाड़ियां खड़ी कर रहे हैं, जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था खराब हो रही है.
थोप रहे एक दूसरे पर जिम्मेदारी
इस मामले को लेकर प्रशासन स्तर की बैठक में भी कई बार सवाल उठ चुके हैं, लेकिन यातायात विभाग और नगर पालिका कार्रवाई करने की बजाए एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोपने में लगे हैं, जिससे समस्या का समाधान नहीं निकल रहा है.