छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अब केवटी तक दौड़ेगी रायपुर-भानुप्रतापपुर-दुर्ग डेमू ट्रेन, रेलवे ने तैयार किया टाइम टेबल - ट्रेन

केवटी तक ट्रेन सुविधा मिलने से क्षेत्र के लोग बेहद खुश हैं. केवटी के यात्री भी अब सीधे ट्रेन में सवार होकर राजधानी आ जा सकेंगे

अब केवटी तक दौड़ेगी रायपुर-भानुप्रतापपुर-दुर्ग डेमू ट्रेन

By

Published : May 29, 2019, 3:31 PM IST

कांकेर:रायपुर-भानुप्रतापपुर-दुर्ग डेमू ट्रेन 30 मई से केवटी तक चलेगी. रेलवे ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं. ट्रेन का टाइम टेबल भी तैयार है. केवटी तक ट्रेन सुविधा मिलने से क्षेत्र के लोग बेहद खुश हैं. केवटी के यात्री भी अब सीधे ट्रेन में सवार होकर राजधानी आ जा सकेंगे क्योंकि रेलवे प्रशासन द्वारा रायपुर से भानुप्रतापपुर चलने वाली लोकल ट्रेन का विस्तार कर 30 मई से केवटी तक चलाने का निर्णय लिया है.

अब केवटी तक दौड़ेगी रायपुर-भानुप्रतापपुर-दुर्ग डेमू ट्रेन

दल्लीराजहरा-रावघाट नई रेल लाइन परियोजनाओं के अंतर्गत केवटी रेलवे स्टेशन तक गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है. यह परिचालन 30 मई, 2019 से किया जा रहा है. इस क्षेत्र में रहने वालों को रेल सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे द्वारा वर्तमान में चल रही 78815/ 78818रायपुर-भानुप्रतापपुर-दुर्ग डेमू के परिचालन का विस्तार किया गया है. ये ट्रेन 30 मई, 2019 सें केवटी रेलवे स्टेशन तक चलेगी.

ये है टाइम टेबल-
इसके शुरू होने से केवटी के लोगों के जीवन पर सीधा असर पड़ेगा रायपुर से भानुप्रतापपुर चलने वाली ट्रेन का विस्तार और तीन गाड़ियों की समय सारणी में परिवर्तन किया गया है. भानुप्रतापपुर से केवटी के बीच पटरी बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है. सुरक्षा आयुक्त 27 मार्च को रेल लाइन के निरीक्षण के दौरान सीएसआर स्पेशल को केवटी से भानुप्रतापपुर के बीच 110 किलोमीटर की स्पीड पर दौड़ाया था. आदर्श आचार संहिता की वजह से ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं हो पा रहा था, जो अब होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details