छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kanker well accident कांकेर के चर्चित मौत का कुंआ हादसा में नया खुलासा

कांकेर में दिसंबर 2022 का सबसे चर्चित मौत का कुआं हादसा में फोरेंसिक साइंस लेबोरटी रिपोर्ट आने के बाद एक नया मोड़ सामने आ गया है. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि टायर फटने की वजह से कार कुंए में गिरी होगी लेकिन फोरेंसिक रिपोर्ट में कार को किसी अज्ञात वाहन से टक्कर मारने का खुलासा हुआ है.New revelation in Kanker well incident

forensic report in Kanker well accident
कांकेर कुंए हादसा

By

Published : Apr 2, 2023, 2:29 PM IST

कांकेर:10 दिसंबर 2022 की रात नेशनल हाईवे पर सिंगारभाट के पास कार गायब हो गई थी. घटना के दो दिन बाद 12 दिसंबर को कार नेशनल हाईवे किनारे एक बिना मुंडेर वाले कुएं में मिली थी. डूबने से सभी की मौत हो गई थी. मामला सामने आने के बाद से हादसे को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे. सामने से आ रहे गाड़ी की लाइट से आंख चौंधियाने से कार से नियंत्रण खोने के अलावा तेज गति होने के कारण कार अनियंत्रित होने की आशंका जताई जा रही थी. मामले में जांच कर रही पुलिस को फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की रिपोर्ट मिली है. जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

फोरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त है. इसकी बारीकी से पड़ताल करने पर पता चला कार को किसी अन्य गाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी. कार का पिछला हिस्सा चपटा हो गया और उसकी डिक्की भी खुल गई. टक्कर के बाद कार कुएं में गिर गई. कुएं में पानी व कचरा होने और कार में सवार लोगों को मदद नहीं मिलने से उनकी डूबने से मौत हो गई.

jashpur pahadi korwa suicide जशपुर में पहाड़ी कोरवा परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी, 2 बच्चे भी शामिल

अज्ञात आरोपी की तलाश जारी:टीआई शरद दुबे ने बताया कि "एफएसएल की रिपोर्ट के बाद कार को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है. आरोपी की तलाश जारी है. रात में हुए इस हादसे का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है. अज्ञात आरोपी तक पहुंचने पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालेगी. हालांकि पहले भी फुटेज निकाले गए थे लेकिन तब कार के पीछे चलने वाले गाड़ियों की जांच नहीं की गई थी. अब इस दिशा में फिर से जांच शुरू होगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details