कांकेर: हरनगढ़ गांव में कुछ वक्त पहले हुए CC रोड निर्माण के दौरान बरती गई लापरवाही आज ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. लगभग डेढ़ साल पहले यहां CC रोड का निर्माण किया गया था. लेकिन तब जिम्मेदारों ने उस वक्त रोड के बीच लगे बिजली के पोल को नहीं हटवाया. आलम ये है कि गांव के लोगों को परिवहन के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
रोड के निर्माण के वक्त ग्रामीणों ने पंचायत के सरपंच और सचिव को इस बात से अवगत कराया था कि CC रोड के रास्ते में बिजली के खंभे लगे हुए हैं. पहले इन्हें यहां से हटाया जाए इसके बाद रोड का निर्माण किया जाए, लेकिन जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया लिहाजा CC रोड तो बन गया. लेकिन ग्रामीण अब भी परेशान हैं.