छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गढ़चिरौली में नक्सलियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, शव के पास फेंके पर्चे - gadchiroli news

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. नक्सलियों को शक था युवक पुलिस के लिए मुखबिरी का काम कर रहा है.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 13, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 5:13 PM IST

कांकेर : छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना एटापल्ली के गट्टा थाना क्षेत्र की है. नक्सलियों ने शव के पास पर्चा भी फेंका है.

दरअसल, शुक्रवार रात गुंडजुर गांव के रहने वाले रवि पुगती को नक्सलियों ने उसके घर से बाहर ले जाकर गोली मार दी, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. जिसके बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा फेंका है और युवक को पुलिस का मुखबिर बताया है. बता दें कि गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए थे.

पढ़ें : बीजापुर में एक नक्सली गिरफ्तार, कई मामलों में थी इसकी तलाश

नक्सली अपने साथियों के मौत का बदला लेने के लिए भोले भाले लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं. दो दिन पहले भी इसी इलाके में नक्सलियों ने वनविभाग के कार्यालय में आग लगा दी थी और वनकर्मियों के साथ मारपीट कर फरार हो गए थे. नक्सलियों की मौजूदगी को देखते हुए इलाके में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

क्यों बौखलाएं हैं नक्सली

बता दें कि, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल शहीद हो गए थे. इसके अलावा तीन अन्य जवान घायल हुए थे. मुठभेड़ पोयारकोटी-कोपरशी के जंगलों में हुई थी. इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक इनामी महिला नक्सली को मार गिराया था. जिसका बदला लेने के लिए नक्सली ग्रामीणों की बलि दे रहे हैं.

मुठभेड़ में मारी गई थी महिला नक्सली

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ की यह घटना महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के पेंड्री के सिभट्टी के जंगलों में हुई थी. इस मुठभेड़ में पुलिस की सी60 कमांडो की टीम पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था. सी 60 कमांडो की टीम ने भी नक्सलियों पर फायरिंग शुरू कर दी थी. लगभग एक घंटे तक मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से भाग निकले थे. नक्सलियों के जाने के बाद कमांडो टीम ने मौके से एक महिला नक्सली का शव बरामद किया था.

Last Updated : Jun 13, 2020, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details