पखांजूर/कांकेर- जिले में नक्सलियों का उत्पात लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को नक्सलियों ने बेचाघाट में आगजनी की और सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने ट्रैक्टर और जेसीबी वाहन को आग के हवाले कर दिया.
कांकेर में नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात, वाहनों में की आगजनी - नक्सली
सड़क निर्माण में लगे ट्रैक्टर और जेसीबी को नक्सलियों ने आग लगा दी. उत्पात मचाने के बाद नक्सलियों ने वन विभाग के कर्मचारियों और जेसीबी मालिक से मारपीट की है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात
नक्सली घटना में ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया वहीं जेसीबी को पूरी तरह जलने से बचाया गया. सड़क निर्माण में जुटे वन विभाग के कर्मचारियों और ठेकेदार के साथ नक्सलियों ने मारपीट की है. यहां सड़क निर्माण का काम वन विभाग की तरफ से कराया जा रहा था.