छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: पखांजूर में नक्सलियों ने लगाए बैनर, इलाके में दहशत का माहौल - बैनर पोस्टर लगाकर नक्सली दहशत

कांकेर के पखांजूर में नक्सल घटना हुई है. यहां बैनर पोस्टर लगाकर नक्सली दहशत का माहौल बना रहे हैं. नक्सलियों ने पखांजूर से संगम मुख्य मार्ग पर भारी संख्या में बैनर टांगे हैं.

Naxalites put banners in Pakhanjur
खांजूर में नक्सलियों ने लगाए बैनर

By

Published : Sep 20, 2020, 12:39 AM IST

कांकेर: इलाके में नक्सली लगातार घटनाओं को अंजाम देकर खुद की मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. नक्सलियों ने पखांजूर से संगम मुख्य मार्ग पर भारी संख्या में बैनर टांगे हैं. बता दें इलाका पखांजुर थाना से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर है. नगर पंचायत सिमा में यह बैनर टांगे गए हैं. नक्सलियों ने बैनर में भाकपा माओवादी पार्टी की 16वीं वर्षगांठ मनाने का एलान किया है.

नक्सलियों ने लगाए बैनर

नक्सलियों ने बैनर में लिखा कि भाकपा माओवादी पार्टी का 16वीं वर्षगांठ को 21 से 27 सितंबर तक क्रांतिकारी जोश के साथ गांव-गांव में मनाना है. पिछली रात छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सिमा में भी नक्सलियों ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर बैनर लगाए थे. उन्होंने इस दौरान हो रहे नुकसान के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. नक्सलियों ने पखांजुर से सोहेगांव सड़क पुल के पास बैनर लगाया है. घटना के बाद से पखांजुर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.

पढ़ें:अंबिकापुर 21 सितंबर से 28 सितंबर तक कंटेनमेंट जोन घोषित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

लगातार नक्सल गतिविधि दर्ज
छत्तीसगढ़ में नक्सली लगातार गतिविधि दर्ज करा रहे हैं. आए दिन विभिन्न नक्सल प्रभावित इलाकों में बैनर पोस्टर लगाकर नक्सली दहशत का माहौल भी बना रहे हैं. इसके साथ ही नक्सली अब वीडियो भी जारी करने लगे हैं. अपनी मौजूदगी और ताकत दिखाने के लिए नक्सलियों ने कुछ वीडियो जारी किए थे. बस्तर के दरभा डिवीजन के नक्सलियों ने ट्रेनिंग करते हुए वीडियो जारी किया था. वीडियो में पहली बार चेहरे और नाम भी दिखाए गए थे. नक्सली समय-समय पर ऐसा करके अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश करते हैं. इससे पहले नक्सलियों ने झीरम घाटी हमले की बरसी के दिन भी वीडियो जारी किया था. नक्सली समय-समय पर ऑडियो भी जारी करते हैं. बडे़ नक्सल लीडर रमन्ना के मौत की पुष्टि के लिए भी नक्सलियों ने ऑडियो जारी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details