छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूर्व जनपद अध्यक्ष के पिता की नक्सलियों ने की हत्या, इलाके में दहशत

कांकेर के धुर नक्सल प्रभावित बड़गांव थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पूर्व जनपद अध्यक्ष के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी है. घस्सू राम मंडागांव के चार बार सरपंच रह चुके है. घटना के बाद से इलाके में दशहत का माहौल है.

By

Published : Aug 31, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 8:14 PM IST

Naxalites murdered Former sarpanch
नक्सलियों ने की पूर्व सरपंच की हत्या

कांकेर: जिले के धुर नक्सल प्रभावित बड़गांव थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने पूर्व जनपद अध्यक्ष नोहर सिंह उसेंडी के पिता घस्सू राम उसेंडी की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना मदले गांव की है. घस्सू राम मंडागांव के चार बार सरपंच रह चुके हैं.

पूर्व जनपद अध्यक्ष के पिता की हत्या

बताया जा रहा है घस्सूराम अपने परिवार के साथ मदले गांव पूजा कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. इस दौरान दोपहर करीब 2 बजे अज्ञात बंदूकधरियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी और मौके से भाग खड़े हुए. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें पखांजूर सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घस्सू राम की दिनदहाड़े हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है. लोग वारदात के बाद घरों में दुबके हुए हैं. वहीं इलाके में अब तक सर्चिंग पार्टी नहीं भेजी गई है.

इलाके में दहशत

नक्सलियों के निशाने पर थे घस्सू राम

घस्सू राम को नक्सलियों ने पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी. घस्सू काफी समय से नक्सलियों के निशाने पर थे. नक्सलियों ने कई बार बैनर ,पर्चे के माध्यम से घस्सू राम को जान से मारने की धमकी दी थी. घस्सू राम की हत्या के बाद उनके परिजनों का बुरा हाल है.

पढे़ं-धमतरी: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, CRPF और DRG की कार्रवाई

दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम

नक्सलियों ने दिनदहाड़े गांव के बीच घस्सू राम की गोली मारकर हत्या कर अपनी उपस्थिति एक बार फिर दर्ज करवाई है. नक्सलियों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर एक तरह से पुलिस और सुरक्षाबल को चुनौती दी है. बता दें कि सोमवार की सुबह ही नक्सलियों ने पखांजूर इलाके में भारी संख्या में बैनर पोस्टर लगाकर जवानों को वापस लौटने की चेतवानी दी थी.

Last Updated : Aug 31, 2020, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details