कांकेर:नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा में पर्चे फेंके हैं. पर्चे में नक्सलियों ने 8 दिसंबर को बंद का आह्वान किया है. नक्सली 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक PLGA सप्ताह मना रहे हैं. जिसके तहत नक्सलियों ने इस तरह के पर्चे फेंककर बंद का आह्वान किया है.
नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा में फेंका पर्चा, 8 दिसंबर को बुलाया बंद - कोयलीबेड़ा
PLGA सप्ताह मना रहे नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा में पर्चे फेंककर बंद का आह्वान किया है.
नक्सलियों ने पर्चे में आत्मसमपर्ण करने वाले नक्सलियों पर भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए, धोखेबाज़ी प्रथा को बंद करने जैसी बातें लिखी है. इसके साथ ही अयोध्या मामले में सुनाए गए फैसले के भी विरोध का जिक्र पर्चे में किया है. नक्सली लगातार अयोध्या मामले को लेकर पर्चे जारी कर रहे हैं. इसके पहले भी नक्सलियों ने इस मामले में 3 से 4 बार पर्चे फेंके हैं.
बंद को लेकर सुरक्षा ऐजेंसियां अलर्ट
बंद के आह्वान के चलते पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों को अलर्ट कर दिया गया है. नक्सलियों के PLGA सप्ताह के चलते जवानों ने सर्चिंग अभियान भी तेज़ कर रखा है.