छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आखिर क्यों नक्सलियों की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे स्टूडेंट्स, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान - मोबाइल टावर को आग के हवाले

Naxalites burn towers in Kanker कांकेर में नक्सलियों के उत्पात से परेशान छात्रों ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है. लगातार दो बार नक्सलियों ने क्षेत्र में टावर जला दिया है, इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Naxalites burn towers in Kanker
कांकेर में नक्सली जला देते हैं टावर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 1, 2023, 8:15 PM IST

शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे स्टूडेंट

कांकेर:कांकेर में इन दिनों नक्सलियों का उत्पात देखने को मिल रहा है. नक्सलियों ने बीते कुछ दिनों में 2 मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया. टावर जलने से कई काम प्रभावित हुए हैं. खासकर छात्र वर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. छात्रों को पढ़ाई में काफी दिक्कत हो रही है. परेशान छात्र शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपे हैं.

छात्रों ने की शिकायत: इन छात्रों की मानें तो अंदरूनी इलाकों में मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण छात्रों को पढ़ाई में काफी तकलीफें हो रही है. लगातार नक्सलियों द्वारा टावर को जला दिया जा रहा है. मोबाइल नेटवर्क न होने से एम्बुलेंस सहित आपातकालीन सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. शिकायत लेकर शुक्रवार को कई स्टूडेंट्स कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा. हालांकि अपनी पहचान छुपाने के लिए छात्रों ने हस्ताक्षर नहीं किया. वहीं, जब छात्र ज्ञापन देने आए तब इनके फोटोग्राफ्स के लिए भी पुलिस ने मना कर दिया. छात्र कांकेर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने के बाद कांकेर कलेक्टर को भी ज्ञापन दिए.

नक्सलियों ने टावर को आग लगा दिया है. इससे छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. संचार सेवा बन्द हो गई है, उसी संदर्भ में छात्रों ने ज्ञापन सौंपा है. कार्रावाई की जाएगी. -दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक, कांकेर

बता दें कि पीएलजीए सप्ताह से पहले नक्सलियों ने क्षेत्र में तांडव मचा रखा है. यहां उप सरपंच की हत्या करने की बात कही गई है. इस बीच नक्सलियों ने टावर में आग लगा दिया है. इसके साथ ही नक्सलियों ने सड़क को खोद दिया है. जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाकर लोगों में खौफ पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

बीजापुर मुठभेड़ के बाद ड्रोन कैमरों में कैद हुए माओवादी, साथियों के शवों को कंधे पर लादकर ले जाते दिखे, बीजापुर पुलिस ने की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में बड़ी नक्सली घटना, 150 से ज्यादा नक्सलियों ने 15 गाड़ियों में लगाई आग, करोड़ों का नुकसान
नारायणपुर में खूंखार नक्सली गिरफ्तार, व्हीकल फायर कांड में था शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details