कांकेर: नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है. कांकेर में पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के सामने सीसी मेंबर्स के सुरक्षा गार्ड ने आत्मसमर्पण (lakhs rewarded Naxalite surrendered in Kanker) किया है. आत्मसमर्पित नक्सली के ऊपर 8 लाख रुपए का इनाम था. नारायणपुर के माड़ इलाके में आत्मसमर्पित नक्सली सक्रिय था. आत्मसमर्पण से नक्सल संगठन के कई राज खुल सकते हैं. नक्सली का सरेंडर कराने में 30वीं वाहिनी बीएसएफ का योगदन रहा. आत्मसमर्पित नक्सली को प्रोत्साहन राशि 10 हजार रुपये नगद दिया गया. शासन से मिलने वाली सहायता भी नियमानुसार दी जायेगी. kanker news
नक्सली संगठन में 2008 से था सक्रिय: पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि "माड़ डिवीजन अंतर्गत सक्रिय कंपनी नंबर 07 ( सीसी प्रोटेक्शन कंपनी ) सदस्य महिपाल आंचला उर्फ विश्वा ग्राम जुंगड़ा का निवासी है. वह कोयलीबेड़ा के नक्सली संगठन में साल 2008 से सक्रिय था. आत्मसमर्पित नक्सली को नक्सली संगठन के माड़ / उत्तर बस्तर संयुक्त डिवीजन कमांड इन चीफ नागेश द्वारा वर्ष 2008 में भर्ती किया गया. 2008 से 2010 तक वह कोयलीबेड़ा क्षेत्र में सक्रिय नक्सली कमांडर नागेश के दलम में काम करता रहा.'' Naxalite surrenders in kanker