छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Naxalite surrenders in kanker कांकेर में 8 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर - Naxalite surrenders in kanker

kanker news कांकेर में पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के सामने सीसी मेंबर्स के सुरक्षा गार्ड ने आत्मसमपर्ण किया है. आत्मसमर्पित नक्सली पर 8 लाख रुपए का इनाम था. वह माड़ डिवीजन अंतर्गत सक्रिय कंपनी सीसी प्रोटेक्शन कंपनी सदस्य था. कोयलीबेड़ा के नक्सली संगठन में वह साल 2008 से सक्रिय था.

Reward Naxalite surrendered in Kanker
कांकेर में इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

By

Published : Sep 27, 2022, 4:54 PM IST

कांकेर: नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है. कांकेर में पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के सामने सीसी मेंबर्स के सुरक्षा गार्ड ने आत्मसमर्पण (lakhs rewarded Naxalite surrendered in Kanker) किया है. आत्मसमर्पित नक्सली के ऊपर 8 लाख रुपए का इनाम था. नारायणपुर के माड़ इलाके में आत्मसमर्पित नक्सली सक्रिय था. आत्मसमर्पण से नक्सल संगठन के कई राज खुल सकते हैं. नक्सली का सरेंडर कराने में 30वीं वाहिनी बीएसएफ का योगदन रहा. आत्मसमर्पित नक्सली को प्रोत्साहन राशि 10 हजार रुपये नगद दिया गया. शासन से मिलने वाली सहायता भी नियमानुसार दी जायेगी. kanker news

कांकेर में इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

नक्सली संगठन में 2008 से था सक्रिय: पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि "माड़ डिवीजन अंतर्गत सक्रिय कंपनी नंबर 07 ( सीसी प्रोटेक्शन कंपनी ) सदस्य महिपाल आंचला उर्फ विश्वा ग्राम जुंगड़ा का निवासी है. वह कोयलीबेड़ा के नक्सली संगठन में साल 2008 से सक्रिय था. आत्मसमर्पित नक्सली को नक्सली संगठन के माड़ / उत्तर बस्तर संयुक्त डिवीजन कमांड इन चीफ नागेश द्वारा वर्ष 2008 में भर्ती किया गया. 2008 से 2010 तक वह कोयलीबेड़ा क्षेत्र में सक्रिय नक्सली कमांडर नागेश के दलम में काम करता रहा.'' Naxalite surrenders in kanker

यह भी पढ़ें:कांकेर में नक्सलियों ने ली पूर्व सरपंच की हत्या की जिम्मेदारी, परिवार को भी धमकाया

बेसिक कम्युनिस्ट ट्रेनिंग स्कूल में पढ़ाई: पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने यह भी बताया कि "2010 में बेसिक कम्युनिस्ट ट्रेनिंग स्कूल में 6 माह तक पढ़ाई किया. उसके बाद 2011 से 2012 तक बेसिक कम्युनिस्ट ट्रेनिंग स्कूल पार्टी के साथ माड़ क्षेत्र में घूमता रहा. साल 2012 में माड़ क्षेत्र में कंपनी नंबर 7 सीसी प्रोटेक्शन कंपनी में भेजा गया. इस कंपनी का सक्रिय सदस्य रहकर नक्सली कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम करता रहा. अगस्त 2022 में नक्सल संगठन को छोड़कर घर आ गया था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details