छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एंटी नक्सल ऑपरेशन: कांकेर में सुरक्षाबलों ने ध्वस्त किया नक्सलियों का स्मारक - आमाबेड़ा के जंगल

कांकेर के आमाबेड़ा के जंगलों में नक्सलियों के बनाये गए स्मारक को जवानों ने ध्वस्त कर दिया है. एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सर्चिंग पर निकले जवानों ने नक्सलियों के स्मारक के ध्वस्त किया है.

Naxalite martyr memorial demolished
नक्सली शहीद स्मारक ध्वस्त

By

Published : Nov 12, 2020, 7:16 PM IST

कांकेर:नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के बनाये गए शहीदी स्मारक को जवानों ने ध्वस्त कर दिया है. नक्सलियों ने मारे गए अपने साथी नक्सलियों की याद में खड़कागांव के पास स्मारक बना रखा था. सर्चिंग पर निकले डीआरजी के जवानों ने स्मारक को देखा और तुंरत कार्रवाई करते हुए स्मारक को ध्वस्त कर दिया.

जवानों को आमाबेड़ा के जंगलों में नक्सलियों की शहीद स्मारक होने की खबर मिली थी. सूचना पर सुरक्षाबल की टीम सर्चिंग पर निकली और नक्सलियों के स्मारक को तोड़ दिया. बस्तर रेंज में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान से नक्सली बैकफुट पर हैं. इससे पहले जवानों ने बीजापुर में सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने के मकसद से लगाए गए 4 किलो का आईईडी बरामद किया है. CRPF और कोबरा बटालियन का संयुक्त दल थाना गंगालूर से बद्देपारा जाने वाले रास्ते पर निकला था. इस मार्ग से 500 मीटर की दूरी पर पगडंडी रास्ते पर नक्सलियों ने आईईडी प्लांट कर रखा था. जिसे जवानों ने डिफ्यूज कर दिया. जवानों की सूझबूझ से नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर रहा है.

पढ़ें-बीजापुर: जवानों ने ध्वस्त किया 15 फीट ऊंचा नक्सली स्मारक

अभी कुछ दिन पहले ही दंतेवाड़ा के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के जियाकोरता डोगरीपारा मार्ग पर नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 3 किलो का IED लगाया था, जिसे सुरक्षाबल के जवानों ने डिफ्यूज कर दिया था.

15 फीट ऊंचे स्मारक को किया था ध्वस्त

एक सप्ताह पहले बीजापुर में पामेड़ थाना से एसडीओपी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में जिला बल, सीएएफ, सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी यमपुर सेंड्रमबोर की ओर निकली थी. इस दौरान जवानों ने सेंड्रमबोर में नक्सलियों के बनाए गए 15 फीट ऊंचे स्मारक को ध्वस्त कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details