कांकेर: जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में एक नक्सली को सुरक्षाबलों के लिए बम लगाना भारी पड़ गया. नक्सली जिस बम को सुरक्षाबलों के लिए प्लांट कर रहा था. उसी बम से उसके चिथड़े उड़ गए. हफ्ते भर बाद नक्सलियों के उत्तर बस्तर डिविजनल कमेटी के प्रवक्ता सुखदेव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मारे गए नक्सली सोमजी उर्फ सहदेव वेडदा की मारे जाने की पुष्ठि की है.
नक्सली सहदेव वेडदा के उड़े चिथड़े अपनी ही IED की चपेट में आया नक्सली
घटना 18 फरवरी की है. अमाबेड़ा क्षेत्र के शुक्लापाल के पास सुबह 6:15 बजे डीवीसी सदस्य सोम उर्फ सहदेव वेडदा IED लगा रहा था. इसी दौरान IED ब्लास्ट हो गया. जिसमें सहदेव वेडदा के चिथड़े उड़ गए. जो पेड़ों में लटके मिले.स घटना में कई नक्सली घायल होने की भी खबर है.
नक्सली सहदेव वेडदा के उड़े चिथड़े आश्वासन के बाद आत्मसमर्पित नक्सली के शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर गए परिजन
नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर मारे गए नक्सली को शहीद बताया
नकसलियों ने क्षेत्र में बैनर-पोस्टर लगा कर अपने मारे साथी को शहीद बताया है. किसकोड़ो एरिया कमेटी और उत्तर बस्तर डिवीजन की तरफ से कई गांवों में पर्चे फेंके गए हैं. इसके अलावा उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी के प्रवक्ता ने पर्चा भी जारी कर घटना में नक्सली के मारे जाने की सूचना दी.
सुरक्षाबलों के लिए प्लांट कर रहे थे IED
शुक्लापाल से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अमाबेड़ा में पुलिस थाना और 5 किलोमीटर की दूरी पर बड़ा गांव में तैनात BSF के अफसरों को खबर ही नहीं लग पाई. इस घटना की चर्चा आसपास गांव में भी फैली. उसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को मिली. BSF की टीम इसी रास्ते से गस्त पर निकलती है. जिसे टारगेट करने नक्सलियों ने बम प्लांट करने की योजना बनाई थी. IED लगाते समय नक्सलियों के दुर्घटना के शिकार होने की क्षेत्र में ये पहली घटना है.