कांकेर : जिले के महाराष्ट्र सीमा से सटे क्षेत्रों पर नक्सलियों का आतंक जारी है. नक्सलियों ने एक बार फिर मुखबिरी के शक में गांव के व्यापारी को मौत के घाट उतार दिया और शव पर नक्सली पर्चा फेंककर फरार हो गए.
नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में व्यापारी की हत्या की, शव पर फेंके पर्चे - व्यापारी शिशिर मंडल महाराष्ट्र
नक्सलियों ने एक बार फिर मुखबिरी के शक में गांव के व्यापारी को मौत के घाट उतार दिया और शव पर नक्सली पर्चा फेंककर फरार हो गए.
दरअसल, व्यापारी शिशिर मंडल जिले के बांदे क्षेत्र का रहने वाला था, जो महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के गट्टा में रहकर व्यापार करता था. एटापल्ली से गट्टा मार्ग पर उसकी लाश मिली. नक्सलियों ने उसे पुलिस के लिए मुखबिरी के शक में मौत के घाट उतार दिया. नक्सलियों ने पर्चा फेंककर पुलिस के लिए काम करने का आरोप लगाया है.
घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं बांदे क्षेत्र से व्यापार करने जाने वाले छोटे व्यपारियों में भी दहशत देखी जा रही है. बता दें कि इन्हीं नक्सलियों ने बीते सप्ताह 4 बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था.