कांकेर: जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर उसेली गांव में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने बीती रात एक ग्रामीण का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. ग्रामीण का नाम शोभ सिंह सलाम बताया जा रहा है. सलाम का शव गुरुवार दोपहर गांव के पास मिला है.
कांकेर: पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की युवक की हत्या - naxal terror in kanker
बिती रात करीब 20 से 25 नक्सली सलाम के घर में घुस गए और उसे अपने साथ ले जाकर उसकी हत्या कर दी.
कॉन्सेप्ट इनेज
बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 20 से 25 नक्सली सलाम के घर में घुस गए और उसे उठाकर अपने साथ जंगल की ओर ले गए. नक्सलियों ने सलाम पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद नक्सलियों ने सलाम के शव को गांव के ही पास फेंक दिया.
ग्रामीण की हत्या
पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद भी नक्सलियों के हौसले बुलंद है. बता दें कि कुछ महीने पहले भी नक्सलियों ने इसी गांव के रहने वाले ग्राम पटेल की हत्या कर दी थी.